पाठ - 12 लखनवी अंदाज़ – यशपाल
प्रश्न-1.
लखनवी अंदाज के लेखक का
नाम क्या है?
(1) मन्नू
भंडारी (2) स्वयं प्रकाश
(3) यशपाल
(4) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर-(3)
यशपाल
प्रश्न-2.
डिब्बे में लेखक के
प्रवेश करते ही नवाब
साहब के आँखों में
कैसा भाव दिखा?
(1) ख़ुशी
का (2) असंतोष
का
(3) दुःख
का (4) संतोष
का
उत्तर-(2)
असंतोष का
प्रश्न-3.
लेखक के साथ यात्रा
कर रहे नवाब कहाँ
के जान पड़ते थे?
(1) आगरा
के (2) कानपुर
के
(3) मैसूर
के (4) लखनऊ
के
उत्तर-(4)
लखनऊ के
प्रश्न-4.
नवाब साहब ने खीरों
की फाँक का क्या
किया?
(1) खिड़की
से बाहर फेंक दिया (2) खा गए
(3) लेखक
को दे दिया (4) बच्चे को दे दिया
उत्तर-(1)
खिड़की से बाहर फेंक
दिया
प्रश्न-5.
नवाब साहब ने खीरे
की तैयारी के बाद उसका
क्या किया?
(1) खा
गए (2) खिड़की
से बाहर फेंक दिया
(3) लेखक
को दे दिया (4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(2)
खिड़की से बाहर फेंक
दिया
प्रश्न-6.
नवाब साहब को कनखियों
से कौन देख रहा
था?
(1) बच्चा (2) लड़की
(3) लेखक (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
लेखक
प्रश्न-7.
लेखक के अनुमान के
प्रतिकूल डिब्बा कैसा नहीं था?
(1) खाली (2) हवादार
(3) स्वच्छ (4) सुरक्षित
उत्तर-(1)
खाली
प्रश्न-8.
लेखक ने नवाब साहब
को खीरा न खाने
का कारण क्या बताया?
(1) उन्हें
खीरा पसंद नहीं है (2) पेट
भरा हुआ है
(3) इच्छा
नहीं है (4) खीरा
खराब है
उत्तर-(3)
इच्छा नहीं है
प्रश्न-9.
लेखक कनखियों से किसकी ओर
देख रहे थे?
(1) खिड़की
की ओर (2) घर
की ओर
(3) स्टेशन
की ओर (4) नवाब
साहब की ओर
उत्तर-(4)
नवाब साहब की ओर
प्रश्न-10.
लेखक की इच्छा मात्र
से क्या नहीं बन
सकती?
(1) कविता (2) कहानी
(3) नई
कहानी (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
नई कहानी
प्रश्न-11.
नवाब साहब ने लेखक
को क्या खाने का
निमंत्रण दिया?
(1) बादाम (2) खीरा
(3) बिस्किट (4) खाना
उत्तर-(2)
खीरा
प्रश्न-12.
लखनऊ स्टेशन पर कौन खीरे
के इस्तेमाल का तरीका जानते
हैं?
(1) नवाब
साहब (2) लेखक
(3) खीरा
बेचने वाले (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
खीरा बेचने वाले
प्रश्न-13.
ट्रेन में किस दर्जे
में सफ़र करने के
अधिक पैसे लगते हैं?
(1) दूसरे
दर्जे में (2) पहले
दर्जे में
(3) मँझले
दर्जे में (4) साधारण
दर्जे में
उत्तर-(1)
दूसरे दर्जे में
प्रश्न-14.
अकेले सफ़र का वक्त
काटने के लिए नवाब
साहब ने क्या खरीदा
था?
(1) अखबार (2) पुस्तक
(3) खीरा (4) पत्रिका
उत्तर-(3)
खीरा
प्रश्न-15.
वार्तालाप की शुरुआत किसने
की?
(1) लेखक
ने (2) नवाब
साहब ने
(3) दुकानदार
ने (4) पत्रकार
ने
उत्तर-(2)
नवाब साहब ने
प्रश्न-16.
नवाब साहब का अचानक
क्या करना लेखक को
अच्छा नहीं लगा?
(1) बात
करना (2) खीरा
खाना
(3) भाव-परिवर्तन करना (4) जेब
से चाकू निकालना
उत्तर-(3)
भाव-परिवर्तन करना
प्रश्न-17.
नवाब साहब को क्या
गवारा न था?
(1) मँझले दर्जे में यात्रा करना
(2) लेखक
से बात करना
(3) खीरा खाना
(4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(1)
मँझले दर्जे में यात्रा करना
प्रश्न-18.
खाली बैठे,कल्पना करते
रहने की पुरानी आदत
किसकी थी?
(1) नवाब
साहब की (2) यात्री
की
(3) लेखक
की (4) कवि
की
उत्तर-(3)
लेखक की
प्रश्न-19.
लेखक ने खीरा खाने
से क्यों मना कर दिया?
(1) पेट खराब होने के कारण
(2) इच्छा न होने के
कारण
(3) गुस्से के कारण
(4) आत्मसम्मान
के कारण
उत्तर-(4)
आत्मसम्मान के कारण
प्रश्न-20.
लेखक ने ट्रेन में
सेकंड क्लास का टिकट क्यों
लिया था?
(1) आराम से यात्रा करने के लिए
(2) अमीरी
दिखाने के लिए
(3) नई कहानी के बारे में सोचने के लिए
(4) मित्र से मिलने के
लिए
उत्तर-(3)
नई कहानी के बारे में
सोचने के लिए
प्रश्न-21.
नवाब साहब ने खीरों
को खिड़की से बाहर क्यों
फेंक दिया?
(1) अमीरी दिखाने के कारण
(2) खीरा खराब होने के
कारण
(3) तबीयत खराब होने के कारण
(4) पेट
भरने के कारण
उत्तर-(1)
अमीरी दिखाने के कारण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें