पाठ
-13 मानवीय करुणा की दिव्य चमक
– सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
प्रश्न-1.
मानवीय करुणा की दिव्य चमक
के लेखक का नाम
क्या था?
(1) मन्नू
भंडारी (2) सर्वेश्वर
दयाल सक्सेना
(3) यशपाल (4) रामवृक्ष
बेनीपुरी
उत्तर-(2)
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
प्रश्न-2.
इलाहाबाद की सड़कों पर
फादर क्या करते दिखते
थे?
(1) पैदल
चलते हुए (2) उपदेश
देते हुए
(3) बच्चों
को पढ़ाते हुए (4) साइकिल
चलाते हुए
उत्तर-(4)
साइकिल चलाते हुए
प्रश्न-3.
फादर बुल्के के पिताजी का
पेशा क्या था?
(1) व्यवसायी (2) अध्यापक
(3) चिकित्सक (4) इंजीनियर
उत्तर-
(1) व्यवसायी
प्रश्न-4.
राष्ट्रभाषा के रूप में
फादर किसे देखना चाहते
थे?
(1) ऊर्दू
को (2) फ़ारसी
को
(3) हिंदी
को (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
हिंदी को
प्रश्न-5.
फादर बुल्के मां की चिट्ठियां
किस को दिखाया करते
थे?
(1) डॉक्टर
जैनेंद्र कुमार (2) डॉक्टर
रघुवंश
(3) डॉ
निर्मला जैन (4) डॉ
सत्यपाल
उत्तर-
(2) डॉक्टर रघुवंश
प्रश्न-6.
फादर की चिंता हिंदी
को किस रूप में
देखने की थी?
(1) राज्यभाषा (2) राष्ट्रभाषा
(3) जनभाषा (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
राष्ट्रभाषा
प्रश्न-7.
फादर कामिल बुल्के को कौन सा
सम्मान दिया गया था?
(1) ज्ञानपीठ (2) भारत रतन
(3) साहित्य
अकादमी (4) पद्म
विभूषण
उत्तर-
(3) साहित्य अकादमी।
प्रश्न-8.
किसी के दुःख में
फादर का व्यवहार कैसा
होता था?
(1) उपेक्षित (2) आनंदपूर्ण
(3) कटु (4) सांत्वनापूर्ण
उत्तर-(4)
सांत्वनापूर्ण
प्रश्न-9.
फ़ादर बुल्के भारत में कितने
वर्ष रहे ?
(1) 27 (2) 37
(3) 47 (4) 57
उत्तर-
(3) 47
प्रश्न-10.
पत्नी और पुत्र की
मृत्यु पर लेखक को
किसकी बातों से सांत्वना मिली?
(1) फादर
बुल्के की (2) माँ
की
(3) बहन
की (3) पिता
की
उत्तर-(1)
फादर बुल्के की
प्रश्न-11.
फ़ादर कामिल बुल्के की तुलना लेखक
ने किस वृक्ष से
की है ?
(1) देवदारु (2) बरगद
(3) नीम (4) पीपल।
उत्तर-
(1) देवदारु
प्रश्न-12.
फादर की मृत्यु कहाँ
हुई?
(1) इलाहाबाद (2) मुंबई
(3) दिल्ली (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
दिल्ली
प्रश्न-13.
फ़ादर कामिल बुल्के की आँखों का
रंग कैसा था ?
(1) भूरा (2) काला
(3) नीला (4) हरा।
उत्तर-
(3) नीला।
प्रश्न-14.
फादर की बहन का
स्वभाव कैसा था?
(1) शांत (2) सहनशील
(3) सरल (4) सख्त
और जिद्दी
उत्तर-(4)
सख्त और जिद्दी
प्रश्न-15.
फ़ादर कामिल बुल्के कहाँ के रहने
वाले थे ?
(1) बर्लिन (2) न्यूयॉर्क
(3) सियोल (4) रैम्सचैपल
उत्तर- (4) रैम्सचैपल (बेल्जियम)
प्रश्न-16. लेखक फादर के किस गुण का बहुत सम्मान करते हैं?
(1) करूणा (2) मानवीयता
(3) वात्सल्य (4) उपर्युक्त
सभी
उत्तर-(4)
उपर्युक्त सभी
प्रश्न-17.
फादर कामिल बुल्के का स्वभाव कैसा
था?
(1) गुस्सैल (2) झगड़ालू
(3) आत्मीयतापूर्ण (4) सख्त
उत्तर-(3)
आत्मीयतापूर्ण
प्रश्न-18.
फादर की मृत्यु किसके
कारण हुई?
(1) जहरबाद (2) कैंसर
(3) दुर्घटनावश (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(1)
जहरबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें