पाठ - 11 बालगोबिन भगत – रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न-1. बाल गोविंद भगत के लेखक का नाम क्या है?
(1) मन्नू
भंडारी (2) स्वयं प्रकाश
(3) यशपाल
(4) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर-(4)
रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न-2.
बालगोबिन के गीतों में
कैसा भाव व्यक्त होता
था?
(1) प्रभु-मिलन
का
(2) देशभक्ति का
(3) वियोग
का (4) प्रेम
का
उत्तर-(1)
प्रभु-मिलन का
प्रश्न-3.
लेखक बालगोबिन भगत के किस
गुण पर मुग्ध थे?
(1) सरलता (2) सहनशीलता
(3) मधुर
संगीत-गायन (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
मधुर संगीत-गायन
प्रश्न-4.
भगत जी भजन गाते
समय क्या बजाया करते
थे?
(1) ढोल (2) ढपली
(3) गिटार (4) झूम
उठते थे
उत्तर-(2)
ढपली
प्रश्न-5.
सुबह-सुबह बालगोबिन भगत
क्या गाते थे?
(1) भजन (2) गाना
(3) लोरी (4) कव्वाली
उत्तर-(1)
भजन
प्रश्न-6.
बालगोबिन का स्वभाव कैसा
था?
(1) लड़ाकू (2) ढीठ
(3) सरल (4) हँसमुख
उत्तर-(3)
सरल
प्रश्न-7.
भगत जी अपने बेटे
का खास ख्याल रखा
करते थे, क्योंकि वह
(1) चालाक
था (2) ईमानदार
था
(3) प्रतिभावान
था (4) सुस्त
और बोदा था
उत्तर-(4)
सुस्त और बोदा था
प्रश्न-8.
बेटे के मरने पर
भगत जी क्या कर
रहे थे?
(1) रो
रहे थे (2) हँस
रहे थे
(3) गा
रहे थे (4) नाच
रहे थे
उत्तर-(3)
गा रहे थे
प्रश्न-9.
भादो की रात कैसी
होती है?
(1) चाँदनी (2) अँधेरी
(3) सुस्त (4) उजली
उत्तर-(2)
अँधेरी
प्रश्न-10.
बालगोबिन किसके पद गाया करते
थे?
(1) रहीम
के (2) सूरदास
के
(3) कबीर
के (4) तुलसीदास
के
उत्तर-(3)
कबीर के
प्रश्न-11.
कार्तिक महीना शुरू होते ही
भगत जी ने प्रातःकाल
क्या शुरू कर दिया?
(1) पढ़ना (2) नृत्य
करना
(3) दोहे
लिखना (4) प्रभाती
गाना
उत्तर-(4)
प्रभाती गाना
प्रश्न-12.
बालगोबिन का व्यवसाय क्या
था?
(1) खेती (2) दुकानदारी
(3) पुस्तक-विक्रेता (4) मजदूरी
उत्तर-(1)
खेती
प्रश्न-13.
भगत जी की बहू
कैसी थी?
(1) झगड़ालू (2) शिक्षित
(3) सुशील
और समझदार (4) अनपढ़
उत्तर-(3)
सुशील और समझदार
प्रश्न-14.
भगत जी की पतोहू
अपने पति की मौत
पर क्या कर रही
थी?
(1) उत्सव
मना रही थी
(2) रो रही थी
(3) हँस
रही थी (4) गीत
गा रही थी
उत्तर-(2)
रो रही थी
प्रश्न-15.
भगत जी के बेटे
का क्रिया-कर्म किसने किया?
(1) बहू
ने (2) लेखक
ने
(3) भगत
जी ने (4) पड़ोसी
ने
उत्तर-(1)
बहू ने
प्रश्न-16.
भगत जी कहाँ बैठकर
भजन गाया करते थे?
(1) छत
पर (2) नदी के
तट पर
(3) तालाब
के ऊँचे किनारे पर (4) मंदिर
में
उत्तर-(3)
तालाब के ऊँचे किनारे
पर
प्रश्न-17.
बालगोबिन के गीतों को
सुनकर वहाँ उपस्थित सभी
लोग क्या करते थे?
(1) उठकर
चले जाते थे (2) झूम उठते थे
(3) साथ
में गाने लगते थे (4) सो
जाते थे
उत्तर-(2)
झूम उठते थे
प्रश्न-18.
भगत जी का कौन-सा निर्णय अटल
रहा?
(1) भजन गाने का
(2) बहू
की दूसरी शादी करवाने का
(3) खेती करने का
(4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
बहू की दूसरी शादी
करवाने का
प्रश्न-19.
भगत जी की बहू
उन्हें छोड़कर क्यों नहीं जाना चाहती
थी?
(1) सामाजिक मर्यादा के कारण
(2) संपत्ति के लोभ में
(3) पति से प्यार होने के कारण
(4) ससुर
की चिंता के कारण
उत्तर-(4)
ससुर की चिंता के
कारण
प्रश्न-20.
भगत जी बेटे के
मरने के बाद अपनी
बहू की दूसरी शादी
क्यों करवाना चाहते थे?
(1) उसके सुखद भविष्य के लिए
(2) छुटकारा पाने के लिए
(3) सबकी नजर में अच्छा बनने के लिए
(4) उसको
परेशान करने के लिए
उत्तर-(1)
उसके सुखद भविष्य के
लिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें