प्रश्न 1. अपने बड़े भाई के विवाह में अपने मित्र को आमन्त्रित करने के लिए पत्र लिखिए।
220, थाटीपुर,
ग्वालियर (म.प्र)
दिनांक : 01-10-20…
प्रिय मित्र सोहन,
सप्रेम नमस्कार।
शुभ समाचार यह है कि मेरे बड़े भाई श्री महेश कुमार का शुभ विवाह दिनांक 24 जनवरी, 20… को होना निश्चित हुआ है। तुम तो जानते ही हो कि ऐसे शुभ अवसर पर तुम्हारा आगमन मेरे लिए कितना सुखद और आनन्ददायक होगा। तुम्हें इस विवाह में वैवाहिक कार्यक्रमों से पूर्व ही आना होगा। निमन्त्रण पत्र छपते ही तुम्हें भेज दूंगा। तुम इसी निमन्त्रण को स्वीकार कर पधारने का कष्ट करना। पिताजी और माताजी को चरण स्पर्श।
तुम्हारा मित्र
मोहन
प्रश्न 2. अपने पिताजी को पत्र लिखकर अपनी शैक्षिक प्रगति एवं लक्ष्य से अवगत कराइए।
अथवा
वार्षिक परीक्षा की तैयारी का उल्लेख करते हुए अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए।
उत्तर-
ग्वालियर
19 अक्टूबर,20……..
आदरणीय पिताजी/माताजी,
सादर प्रणाम।
आपकी अनुकम्पा से मैं पूरी तरह स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त हूँ। मेरी वार्षिक परीक्षा बहुत निकट है। परीक्षा को दृष्टिगत में रखकर मैं पूरी तरह से तैयारी करने में लगा हूँ। अपनी तरफ से मैं पढ़ाई की तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा हूँ। विज्ञान एवं गणित में कुछ कठिनाई का अनुभव कर रहा हूँ, अतः इसके लिए कोचिंग की आवश्यकता है।
मुझे पूरा भरोसा है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मैं प्रथम श्रेणी मे उत्तरीण हो जाऊंगा ।
माताजी को चरण-वंदना,छोटे भाइयों को ढेर सारा प्यार तथा बहिनजी को शत-शत प्रणाम कहना। पत्र के उत्तर की प्रतीक्षा में।
आपका बेटा
गौरव निगम
प्रश्न 3.अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए और उन्हें बताइए कि गर्मी की छुट्टियाँ किस प्रकार व्यतीत करना चाहते हैं ?
उत्तर
220, थाटीपुर,
ग्वालियर (म.प्र)
दिनांक : 01-10-20…
आदरणीय भाईसाहब,
सादर प्रणाम।
मैं यहाँ कुशल हूँ, आशा है कि आप भी कुशल होंगे। आजकल मैं परीक्षा की तैयारी में लगा हूँ, इसीलिए पत्र लिखने में देर हो गई है। मेरी परीक्षाएँ 7 मार्च से प्रारम्भ होंगी और 5 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएँ समाप्त होते ही विद्यालय की ओर से एक ग्रीष्मावकाश भ्रमण का आयोजन किया गया है। भ्रमण के लिए सभी लोग कश्मीर जायेंगे। इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को दो हजार रुपये जमा करने हैं। यात्रा,आवास और भोजन का प्रबन्ध इसी में से किया जायेगा। कुछ धनराशि विद्यालय लगायेगा। मैं इस भ्रमण में जाना चाहता हूँ। अतः आप तीन हजार रुपये भिजवाने की कृपा करें ताकि मैं रुपये जमा कर सकूँ। घर पर माताजी, पिताजी को चरण स्पर्श, भाभीजी को प्रणाम।
आपका अनुज
गौरव निगम
प्रश्न 1. बुक बै से पुस्तकें प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय के प्राचार्य को प्रार्थनापत्र लिखिए।
सेवा में,
श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
शासकीय हाई स्कूल भगेह डबरा,
जिला ग्वालियर (म.प्र.)
विषय-बुक बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10 ‘अ’ का एक अत्यन्त निर्धन छात्र हूँ। मेरे पिताजी मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
पिताजी की आय अल्प होने की वजह से मैं पुस्तकें खरीदने में भी असमर्थ हैं। अत: श्रीमान् जी से अनुरोध है कि मुझे बुक बैंक से पुस्तकें प्रदत्त करने की कृपा करें। इस सन्दर्भ में शाला के जो नियम होंगे उनका मैं पूरी तरह पालन करूँगा। आपकी इस महती कृपा के लिए मैं आभारी रहूँगा।
दिनांक : 01-10 -20……..
प्रार्थी
गौरव निगम
कक्षा 10 ‘अ’
प्रश्न 2.अपने प्राचार्य महोदय को विद्यालय छोड़ने (स्थानान्तरण) का प्रमाण-पत्र देने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
अथवा
पिताजी के स्थानान्तरण के कारण अपनी शाला के प्राचार्य को शाला-त्याग प्रमाण-पत्र देने हेतु आवेदन-पत्र लिखिए।
श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
शासकीय हाई स्कूल भगेह डबरा,
जिला ग्वालियर (म.प्र.)
महोदय,
सेवा में विनम्र प्रार्थना है कि प्रार्थी ने आपके विद्यालय से कक्षा 9 की परीक्षा उत्तम अंक लेकर उत्तीर्ण की है। संयोगवश मेरे पिताजी का स्थानान्तरण मुरैना हो गया है। इस हेतु मैं आपके आदर्श विद्यालय में आगे अध्ययन करने में असमर्थ हूँ।
अतः मुझे शाला त्याग (स्थानान्तरण) प्रमाण-पत्र प्रदान करने की अनुकम्पा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
गौरव निगम
कक्षा 9-स
अनुक्रमांक -123
दिनांक :01-10-20………
प्रश्न 3. प्राचार्य को शुल्क मुक्ति के लिए आवेदन कीजिए।
अथवा
अपनी निर्धनता का उल्लेख करते हुए शाला शुल्क मुक्ति हेतु अपने प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।
अथवा
शाला शुल्क मुक्ति के आर्थिक कारण बताते हुए प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।
श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
शासकीय हाई स्कूल भगेह डबरा,
जिला ग्वालियर (म.प्र.)
विषय-शाला शुल्क मुक्ति के सम्बन्ध में।
महोदय,
विनम्र निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा X का छात्र हूँ। मेरे पिताजी प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्हें मासिक वेतन मात्र पाँच सौ रुपये मिलता है। इतने अल्प वेतन से परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पाता है। पिताजी पर पैसे की कमी होने के कारण मैं अपनी शाला शुल्क जमा करने में असमर्थ हूँ।
अतः श्रीमान् जी से करबद्ध निवेदन है कि मुझे शाला के शुल्क से मुक्ति प्रदान करने की कृपा करें। इस कृपा के लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा।
दिनांक :02-10-20……..
प्रार्थी
गौरव निगम
कक्षा X-C
प्रश्न 4. परीक्षाकाल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने हेतु जिलाधीश महोदय को पत्र लिखिए।
उत्तर-
डी-6/133,
सुरेश नगर,
ग्वालियर
सेवा में,
जिलाधीश महोदय,
जिला ग्वालियर
मान्यवर,
निवेदन है कि आजकल मध्य प्रदेश में माध्यमिक स्तर की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। छात्र परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं किंतु नगर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के शोर से अध्ययन में बाधा आ रही है।
अतः
आपसे निवेदन है की परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बजाने पर रोक लगाने के आदेश जारी करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय
गौरव निगम
दिनांक : 10 मार्च,20…….
प्रश्न 5. अपने शहर के नगर निगम/ नगर पालिका अधिकारी को शिकायती पत्र लिखते हुए मोहल्ले में व्याप्त गन्दगी को दूर करने का निवेदन कीजिए।
सेवा में,
नगर निगम अधिकारी,
नगर निगम - ग्वालियर ।
विषय- मोहल्ले में व्याप्त गन्दगी को दूर करने का आवेदन पत्र ।
महोदय,
मैं आपका ध्यान न्यू कॉलोनी में व्याप्त गन्दगी की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस कॉलोनी में कुछ सड़कें ऐसी हैं,जहाँ पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और स्थान-स्थान पर नालियाँ भी टूटी हुई हैं। उन नालियों में गन्दगी भरी होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है।
सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह मोहल्ला जीता-जागता नरक बना हुआ है। गन्दगी के कारण मच्छरों का भी प्रकोप हो गया है, जो कि बीमारियों का कारण है।
आपसे निवेदन है कि कृपया इस बस्ती की दुर्दशा को देखते हुए इसकी सड़कों की सफाई और नालियों की मरम्मत करवाने का कष्ट करें। धन्यवाद सहित
भवदीय
गौरव निगम
दिनांक : 10-10-20…
प्रश्न 6. सचिव, मा. शि. मण्डल, भोपाल को दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंक-सूची की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु एक आवेदन-पत्र लिखिए।
दिनांक- 8-10-20…
श्रीमान् सचिव,
मा.शि. म, भोपाल
महोदय
विनम्र निवेदन यह है कि मैंने दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2019 में (अनुक्रमांक 27722) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। उपरोक्त परीक्षा की अंक-सूची खो गयी है। अतः मुझे द्वितीय प्रति भेजने का कष्ट करें। इसके लिए मैं 20 रुपये का बैंक ड्राफ्ट नं.38801 आपके नाम भेज रहा हूँ।
कृपा करके मेरे घर के पते पर अंक-सूची की द्वितीय प्रति भेजने का कष्ट करें। कष्ट के लिए क्षमा।
भवदीय
गौरव निगम
220,थाटीपुर
ग्वालियर (म.प्र.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें