पाठ
– 10 नेताजी का चश्मा – स्वयं
प्रकाश
प्रश्न-1.नेताजी का चश्मा पाठ
के लेखक का नाम
क्या है?
(1) मन्नू
भंडारी (2) स्वयं प्रकाश
(3) यशपाल (4) रामवृक्ष बेनीपुरी
उत्तर-(2)
स्वयं प्रकाश
प्रश्न-2.
हवलदार को किसके काम
से कस्बे से गुजरना पड़ता
था?
(1) कंपनी
के (2) थाने
के
(3) कारखाने
के (4) वाहन
के
उत्तर-(1)
कंपनी के
प्रश्न-3.
नेताजी की मूर्ति देखकर
लोगों के मन में
कैसी भावना उत्पन्न होती थी?
(1) द्वेष (2) देशभक्ति
(3) निंदा (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
देशभक्ति
प्रश्न-4.
शहर के मुख्य चौराहे
पर किसकी प्रतिमा लगी थी?
(1) नेताजी
सुभाषचंद्र बोस (2) नेहरू
जी
(3) महात्मा गाँधी (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(1)
नेताजी सुभाषचंद्र बोस
प्रश्न-5.
नेताजी की मूर्ति किससे
बनी थी?
(1) लकड़ी
की (2) पत्थर की
(3) लोहे
की (4) संगमरमर
की
उत्तर-(4)
संगमरमर की
प्रश्न-6.
नेताजी की मूर्ति पर
सरकंडे का चश्मा किसने
लगाया होगा?
(1) पानवाले
ने (2) लेखक
ने
(3) हवलदार
ने (4) किसी
बच्चे ने
उत्तर-(4)
किसी बच्चे ने
प्रश्न-7.
पहली बार कस्बे से
गुजरने पर हवलदार मूर्ति
पर क्या देखकर चौंके?
(1) टोपी (2) छाता
(3) चश्मा (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
चश्मा
प्रश्न-8.
नेताजी की मूर्ति किसने
बनाई थी?
(1) चश्मेवाले
ने (2) हवलदार
ने
(3) पानवाले
ने (4) अध्यापक
मोतीलाल ने
उत्तर-(4)
अध्यापक मोतीलाल ने
प्रश्न-9.
कस्बे से जाने के
बाद भी हवलदार किसके
बारे में सोचते रहे?
(1) पानवाले
के (2) मूर्ति
के
(3) चश्मेवाले
के (4) कस्बे
के
उत्तर-(2)
मूर्ति के
प्रश्न-10.
हवलदार का स्वभाव कैसा
था?
(1) सनकी (2) पागल
(3) देशभक्त (4) भावुक
उत्तर-(3)
देशभक्त
प्रश्न-11.
नेताजी की बगैर चश्मे
वाली मूर्ति किसे बुरी लगती
थी?
(1) चश्मे
वाले को (2) क्स्बेवालों
को
(3) पानवाले
को (4) हवल्दार
को
उत्तर-(1)
चश्मे वाले को
प्रश्न-12.
नेताजी की मूर्ति की
ऊँचाई कितनी थी?
(1) 4 फुट (2) 6 फुट
(3) 8 फुट (4) 2 फुट
उत्तर-(4)
2 फुट
प्रश्न-13.
लोग चश्मे वाले को किस
नाम से बुलाते थे?
(1) सिपाही (2) थानेदार
(3) कैप्टन (4) पुलिस
उत्तर-(3)
कैप्टन
प्रश्न-14.
एक बार कस्बे से
गुजरते समय हवलदार को
मूर्ति में क्या अंतर
दिखाई दिया?
(1) मूर्ति
पर चश्मा नहीं था (2) मूर्ति टूटी हुई थी
(3) मूर्ति
गंदी थी (4) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर-(1)
मूर्ति पर चश्मा नहीं
था
प्रश्न-15.
हवलदार को किसका मजाक
उड़ाना अच्छा नहीं लगा?
(1) पानवाले
का (2) मूर्ति
का
(3) चश्मेवाले
का (4) देश
का
उत्तर-(3)
चश्मेवाले का
प्रश्न-16.
चश्मेवाले को पानवाला क्या
समझता था?
(1) कैप्टन (2) पागल
(3) गरीब (4) ईमानदार
उत्तर-(2)
पागल
प्रश्न-17.
चश्मेवाले के प्रति पानवाले
के मन में कैसी
भावना थी?
(1) घृणा (2) उत्साह
(3) उपेक्षा (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
उपेक्षा
प्रश्न-18.
किसे देखकर हवलदार के चेहरे पर
कौतुकभरी मुस्कान फ़ैल गई?
(1) बच्चे
को (2) पानवाले
को
(3) मूर्ति
के चेहरे को (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
मूर्ति के चेहरे को
प्रश्न-19.
हवलदार साहब किस बात
पर दुखी हो गए?
(1) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर
(2) नेताजी
की मूर्ति को देखकर
(3) पानवाले को देखकर
(4) इनमें से
कोई नहीं
उत्तर-(1)
दुनिया के स्वार्थी स्वभाव
पर
प्रश्न-20.
नेताजी की मूर्ति पर
चश्मावाला चश्मा क्यों लगा देता था?
(1) चश्मे के विज्ञापन के कारण
(2) अपनी प्रशंसा करवाने के लिए
(3) उत्सुकता के कारण
(4) नेताजी के
प्रति सम्मान के कारण
उत्तर-(4)
नेताजी के प्रति सम्मान
के कारण
प्रश्न-21.
बिना चश्मे की नेताजी की
मूर्ति चश्मेवाले को बुरी क्यों
लगती थी?
(1) देशभक्ति के कारण
(2) सौंदर्यबोध
के कारण
(3) खालीपन के कारण
(4) नगरपालिका
के लापरवाही के कारण
उत्तर-(1)
देशभक्ति के कारण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें