राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद – तुलसीदास
प्रश्न-1. जो सेवा का काम करे वो कौन कहलाता है?
(1) नौकर (2) सेवक
(3) चौकीदार (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
सेवक
प्रश्न-2.
लक्ष्मण के कुल-परंपरा
के अनुसार किन पर वार
नहीं किया जाता?
(1) साधुओं
पर (2) ब्राह्मणों
पर
(3) सैनिकों
पर (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
ब्राह्मणों पर
प्रश्न-3.
शिवजी का धनुष तोड़ने
वाले को परशुराम अपना
क्या समझते हैं?
(1) शत्रु (2) मित्र
(3) भाई (4) पड़ोसी
उत्तर-(1)
शत्रु
प्रश्न-4.
शत्रु के सामने अपनी
बड़ाई करने वाला क्या
कहलाता है?
(1) साहसी (2) चालाक
(3) कायर (4) मूर्ख
उत्तर-(3)
कायर
प्रश्न-5.
किसके वश में आकर
लक्ष्मण के मुँह से
होशपूर्वक वचन नहीं निकल
रहे हैं?
(1) प्रेम (2) मोह
(3) काल (4) लोभ
उत्तर-(3)
काल
प्रश्न-6.
किसके व्यवहार को सभा ने
अनुचित कहा है?
(1) परशुराम
के (2) लक्ष्मण
के
(3) राजा
के (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(1)
परशुराम के
प्रश्न-7.
परशुराम का स्वभाव कैसा
है?
(1) उदार (2) शील
(3) क्रोधी (4) चंचल
उत्तर-(3)
क्रोधी
प्रश्न-8.
परशुराम ने किसके प्रेम
के कारण लक्ष्मण का
वध नहीं किया?
(1) शिव
के (2) राम
के
(3) पिता
के (4) विश्वामित्र
के
उत्तर-(4)
विश्वामित्र के
प्रश्न-9.
परशुराम पृथ्वी जीतकर किसे दान कर
चुके हैं?
(1) माता-पिता को
(2) गुरू को
(3) राजाओं
को (4) ब्राह्मणों
को
उत्तर-(4)
ब्राह्मणों को
प्रश्न-10.
लक्ष्मण के किस व्यवहार
पर परशुराम क्रोधित हैं?
(1) शांत (2) कठोर
(3) उद्दंड (4) विनयी
उत्तर-(3)
उद्दंड
प्रश्न-11.
सहस्रबाहु की भुजाओं को
किसने काट डाला था?
(1) लक्ष्मण
ने (2) परशुराम
ने
(3) विष्णु
ने (4) शिव
ने
उत्तर-(2)
परशुराम ने
प्रश्न-12.
परशुराम किस कुल के
घोर शत्रु हैं?
(1) ब्राह्मण (2) वैश्य
(3) क्षत्रिय (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
क्षत्रिय
प्रश्न-13.
परशुराम के गुरू कौन
हैं?
(1) विष्णु (2) ब्रह्मा
(3) राम (4) शिव
उत्तर-(4)
शिव
प्रश्न-14.
परशुराम के वचन किसके
समान कठोर हैं?
(1) वज्र
के (2) लोहे
के
(3) पत्थर
के (4) लोहे
के
उत्तर-(1)
वज्र के
प्रश्न-15.
किसके कहने पर परशुराम
ने अपनी माता का
वध कर दिया था?
(1) गुरू
के (2) पिता
के
(3) प्रेयसी
के (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
पिता के
प्रश्न-16.
लक्ष्मण ने परशुराम के
किस स्वभाव पर व्यंग्य किया
है?
(1) चाटुकारिता (2) आलसीपन
(3) मधुर (4) बड़बोलापन
उत्तर-(4)
बड़बोलापन
प्रश्न-17.
शिवधनुष तोड़ने वाले का वध
करके परशुराम किससे मुक्त होना चाहते हैं?
(1) धन-ऋण (2) पितृ
ऋण
(3) गुरू
ऋण (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
गुरू ऋण
प्रश्न-18.
शूरवीर अपनी वीरता कहाँ
दिखाते हैं?
(1) घर
में (2) युद्ध
में
(3) बातों
में (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
युद्ध में
प्रश्न-19.
परशुराम शिव को क्या
मानते हैं?
(1) पिता (2) ईश्वर
(3) गुरू (4) सेवक
उत्तर-(3)
गुरू
प्रश्न-20.
लक्ष्मण का यह कथन
‘एक फूँक से पहाड़
उड़ाना’ परशुराम के किस गुण
को दर्शाता है?
(1) योद्धा (2) कायर
(3) साहसी (4) मूर्खता
उत्तर-(1)
योद्धा
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें