पाठ
– 1 पद सूरदास (MCQ)
प्रश्न:1.
गोपियाँ किसको बड़भागी कहती हैं?
(1) मथुरावासियों
को (2) कृष्ण
को
(3) उद्धव
को (4) स्वयं
को
उत्तर-(3)
उद्धव को
प्रश्न:2.
उद्धव किसकी संगति में रहकर भी
प्रेम से अछूते रहे
हैं?
(1) कृष्ण
की (2) गोपियों
की
(3) मित्र
की (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(1)
कृष्ण की
प्रश्न:3.
गोपियाँ स्वयं को क्या समझती
हैं?
(1) डरपोक (2) निर्बल
(3) अबला (4) साहसी
उत्तर-(3)
अबला
प्रश्न:4.
गोपियाँ किसके प्रेम में आसक्त हो
गई हैं?
(1) उद्धव-प्रेम (2) कृष्ण-प्रेम
(3) संगीत-प्रेम (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
कृष्ण-प्रेम
प्रश्न:5.
कृष्ण के आने की
प्रतीक्षा किसे है?
(1) भक्तों
को (2) उद्धव
को
(3) गोपियों
को (4) यशोदा
को
उत्तर-
(3) गोपियों को
प्रश्न:6.
गोपियों को अकेला छोड़कर
कृष्ण कहाँ चले गए
थे?
(1) ब्रज (2) द्वारका
(3) मथुरा (4) वृन्दावन
उत्तर-(3)
मथुरा
प्रश्न:7.
कृष्ण का योग-संदेश
लेकर कौन आए थे?
(1) उद्धव (2) बलराम
(3) सेवक (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(1)
उद्धव
प्रश्न:8.
कवि के अनुसार गोपियों
का स्वभाव कैसा है?
(1) चतुर (2) निर्दयी
(3) घमंडी (4) भोला
उत्तर-
(4) भोला
प्रश्न:9.
उद्धव के व्यवहार की
तुलना किसके पत्ते से की गई
है?
(1) पीपल
के (2) कमल
के
(3) केला
के (4) नीम
के
उत्तर-(2)
कमल के
प्रश्न:10.
गोपियाँ कृष्ण के प्रति कैसी
भावना रखती हैं?
(1) द्वेष
की (2) क्रोध
की
(3) प्रेम
की (4) घृणा
की
उत्तर-(3)
प्रेम की
प्रश्न:11.
किसने प्रेम की मर्यादा का
उल्लंघन किया है?
(1) गोपियों
ने (2) उद्धव
ने
(3) राजा
ने (4) कृष्ण
ने
उत्तर-(4)
कृष्ण ने
प्रश्न:12.
इनमें से किस पक्षी
की तुलना गोपियों से की गई
है?
(1) कोयल (2) मोर
(3) हारिल (4) चकोर
उत्तर-(3)
हारिल
प्रश्न:13.
गोपियों को कृष्ण का
व्यवहार कैसा प्रतीत होता
है?
(1) उदार (2) छलपूर्ण
(3) निष्ठुर (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
छलपूर्ण
प्रश्न:14.
उद्धव कृष्ण का कौन-सा
संदेश लेकर आए थे?
(1) प्रेम-संदेश (2) अनुराग-संदेश
(3) योग-संदेश (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(3)
योग-संदेश
प्रश्न:15.
कृष्ण की संगति में
रहकर भी कौन उनके
प्रेम से अछूते रहे
हैं?
(1) उद्धव (2) गोपियाँ
(3) राधा (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(1)
उद्धव
प्रश्न:16.
गुड़ में चिपकी चींटी
से किसकी तुलना की गई है?
(1) रानी
की (2) गोपियों
की
(3) कृष्ण
की (4) प्रेम
की
उत्तर-(2)
गोपियों की
प्रश्न:17.
गोपियाँ किसकी दीवानी हैं?
(1) श्रृंगार
की (2) उद्धव
की
(3) कृष्ण
की (4) नृत्य
की
उत्तर-
(3) कृष्ण की
प्रश्न:18.
गोपियों के अनुसार राजा
का धर्म क्या होना
चाहिए?
(1) प्रजा
को अन्याय से बचाना
(2) दोषी को सजा सुनाना
(3) नियम
बनाना (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-प्रजा को अन्याय से
बचाना
प्रश्न:19.
सूरदास किस भक्ति-मार्ग
के समर्थक थे?
(1) सत्संग-मार्ग (2) प्रेम-मार्ग
(3) योग-मार्ग (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-(2)
प्रेम-मार्ग
प्रश्न:20.
गोपियाँ किसके वियोग में तड़प रही
हैं?
(1) मातृ
वियोग (2) पितृ
वियोग
(3) कृष्ण
वियोग (4) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर-
(3) कृष्ण वियोग
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें