एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 भी रद्द - हिंदी गुरु

Search Bar

Ads Here

बुधवार, 2 जून 2021

एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 भी रद्द

एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 भी रद्द

          सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

 


 सीबीएसई 12वीं परीक्षा के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार 2 जून 2021 को बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोविड-19 महामारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(MPBSE) कक्षा 12 परीक्षा 2021 को रद्द करने का फैसला किया। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की। जल्द ही 12वीं कक्षा की मूल्यांकन नीति जारी होगी। 'मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय कोविड-19 महामारी का बोझ है,उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते!'

शिवराज सिंह ने कहा, '12वीं कक्षा का रिजल्ट किस आधार पर निकाला जाए, इस पर फैसले के लिए हमने मंत्रियों का एक समूह गठित कर दिया है। ये समूह विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद तय करेगा कि रिजल्ट किस आधार पर निकाला जाए। आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) या रिजल्ट जारी करने के अन्य सभी उचित विकल्पों पर विचार किया जाएगा।' 

चौहान ने साथ ही यह भी कहा कि यदि बारहवीं का कोई विद्यार्थी बेहतर परिणाम या परिणाम में सुधार के लिए परीक्षा देना चाहेगा, तो उसके लिए विकल्प खुला रहेगा। कोरोना संकट की समाप्ति के बाद वो बारहवीं की परीक्षा दे सकेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें