लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न-1
पृथ्वी पर मानव अपने
साथ क्या लेकर आया?
उत्तर-1
पृथ्वी पर मानव अपने
साथ भूख और प्यास
लेकर आया ।
प्रश्न-2
मानव को मानव किसने
बनाया?
उत्तर-2
मानव को मानव गुलाब
ने बनाया ।
प्रश्न-3
मानव जीवन खुशी और
आनंदित कम होता है?
उत्तर-3
मानव जीवन सुखी और
आनंदित तब होता है
जब वह गेहूं और
गुलाब में संतुलन बनाकर
रखता है ।
प्रश्न
4 गुलाब किसका प्रतीक बन गया है?
उत्तर
4 गुलाब विलासता और भ्रष्टाचार का
प्रतीक बन गया है।
प्रश्न
5 आज का मानव किस
परंपरा से प्रभावित है?
उत्तर
5 आज का मानव शारीरिक
आवश्यकताओं की पूर्ति करने
वाले साधनों की प्रचुरता से
प्रभावित हो रहा है।
प्रश्न-6
गेहूं और गुलाब से
मानव को क्या प्राप्त
होता है?
उत्तर-6
गेहूं से मानव के
शरीर की पुष्टि होती
है और गुलाब से
मानव के मानस की
तृप्ति होती है ।
प्रश्न-7
मनुष्य पशु से किस
प्रकार भिन्न है?
उत्तर-7
मनुष्य के शरीर में
पेट का स्थान नीचे
है और हृदय तथा
मस्तिष्क ऊपर। पशुओं के
शरीर में पेट और
मस्तिष्क समानांतर रेखा में होते
हैं ।
प्रश्न
-8 गेहूं और मानव शरीर
का क्या संबंध है?
उत्तर-8
गेहूं और मानव शरीर
का परस्पर घनिष्ठ संबंध होता है। गेहूं
से ही मानव शरीर
का निर्माण होता है ।
प्रश्न-9
गेहूं और गुलाब मैं
लेखक संतुलन स्थापित करना चाहता है
क्यों?
उत्तर-9
गेहूं और गुलाब में
लेखक संतुलन इसलिए स्थापित करना चाहता है
ताकि वह सुखी और
सानंद रहे ।
आप इन प्रश्न और उत्तर का वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें !
(धन्यवाद) - इधर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें