(पहली चूक) कक्षा-10 (लेखक - श्रीलाल शुक्ल) - हिंदी गुरु

Search Bar

Ads Here

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

(पहली चूक) कक्षा-10 (लेखक - श्रीलाल शुक्ल)

 



प्रश्न-1 'आपका नाम बाजरा तो नहीं है' यह कथन किसने किससे पूछा?

उत्तर-1 यह कथन लेखक ने रामचरण से पूछा


प्रश्न-2 रामचरण ने किसानों को पुकारते हुए क्या कहा?

उत्तर-2 रामचरण ने किसानों को पुकारते हुए कहा- "यह देखो, यह भैया तो बाजरे को आदमी समझ रहे हैं।"


प्रश्न-3 लेखक ने भाषायी चूक से बचने के लिए कौन-कौन तैयारी की?

उत्तर-3 लेखक ने भाषायी चूक से बचने के लिए कृषि शास्त्र की मोटी मोटी किताबें मंगवाकर उसका अध्ययन आरंभ कर दिया


प्रश्न-4 लेखक को बीज गोदाम क्यों जाना पड़ा?

उत्तर-4 लेखक को बीज और खाद खरीदने के लिए बीज गोदाम जाना पड़ा


प्रश्न-5 लेखक के अनुसार कंदमूल फल खाने के कारण ऋषियों की दिलचस्पी किस व्यवसाय में थी?

उत्तर-5 कंदमूल फल खाने के कारण ऋषियों की दिलचस्पी हॉर्टिकल्चर में थी


प्रश्न-6 चाचा ने लेखक को खेती के बारे में क्या समझाया?

उत्तर-6 चाचा ने लेखक को खेती के बारे में समझाया की खेती का काम है तो बड़ा उत्तम, लेकिन फारसी पढ़कर जिस प्रकार तेल नहीं बेचा जा सकता, वैसे ही अंग्रेजी पढ़ कर खेती नहीं की जा सकती


प्रश्न-7 पंचभूत और पंचगव्य में क्या अंतर है?

उत्तर-7 पंचभूत अर्थात पांच तत्व- जल, पृथ्वी, वायु, आकाश और अग्नि होते हैं। इनके विपरीत पंचगव्य का अर्थ- गाय से प्राप्त होने वाले पांच पदार्थों से है जैसे- दूध, दही,घी, मूत्र और गोबर


प्रश्न-8 "शरीर ही मिट्टी का बना हुआ है"- किस अर्थ में प्रयुक्त हुआ है?

उत्तर-8 मानव शरीर के निर्माण में पंच भूतों का योग होता है और यह पंचभूत है- पृथ्वी (मिट्टी), जल, अग्नि, आकाश और वायु जब शरीर के निर्माण में मिट्टी की प्रमुख भूमिका है तब फिर हमें मिट्टी से क्यों परहेज करना चाहिए?


आप इन प्रश्न और उत्तर का वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें

(धन्यवाद) - इधर क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें