पता करें सबसे आसान तरीका संधि पहचानने की आसान ट्रिक !
संधि तीन प्रकार की होती हैं l
(1) स्वर संधि
(2) व्यंजन संधि
(3) विसर्ग संधि
(1) स्वर संधि
स्वर के साथ स्वर का जो विकार होता है, उसे स्वर संधि कहते हैंl
स्वर संधि के पांच भेद -
1.दीर्घ स्वर संधि, 2.गुण स्वर संधि, 3.वृद्धि स्वर संधि, 4.यण स्वर संधि, 5.अयादि स्वर संधि
(क) दीर्घ स्वर संधि (बड़ा)
दीर्घ स्वर संधि पहचानने की ट्रिक -बड़ी मात्रा (आ,ई,ऊ)
रजनीश, महाशय, परमार्थ,भानूदय
(ख) गुण स्वर संधि
किसी भी शब्द के बीच में ए और ओ की मात्रा हो वहां गुण स्वर संधि होगी l
गुण स्वर संधि पहचानने की ट्रिक -े, ो (ए,ओ और ऋ)
एक मात्रा वाले शब्द होते हैं l
जैसे- भारतेंदु, नरेंद्र, देवेंद्र, महेंद्र
परोपकार, महोत्सव, चंद्रोदय, महर्षि
(ग) वृद्धि स्वर संधि
किसी भी शब्द में ऐ और ओ मात्रा लगी हो वहां वृद्धि स्वर संधि होगी l
वृद्धि स्वर संधि पहचानने की ट्रिक -ै ,ौ , (ऐ ,औ)
दो मात्रा वाले शब्द होते हैं l
जैसे- सदैव, वनौषधि, महौषधि एकैक, तथैव, दँतौष्ठ, जलौध
(घ) यण स्वर संधि
किसी भी शब्द में य, व,र के पहले आधा अक्षर आए वहां यण स्वर संधि होती है l
यण स्वर संधि पहचानने की ट्रिक- (य, व,र के पहले आधा अक्षर)
यण स्वर संधि में आधे अधूरे शब्द होते हैं l
जैसे- इत्यादि, अत्यधिक, अत्याचार, अन्वेषण
स्वागत, पत्रांश,देव्यालय
(ड) अयादि स्वर संधि
अयादि संधि में अधिकतर शब्द तीन अक्षर के होते हैं और बिना मात्रा के होते हैं l
अयादि संधि पहचानने की ट्रिक- ( य,व,वि,वु शब्द के बीच में )
जैसे- नयन शयन नायक भवन हवन भावुक नाविक
(क) (आ,ई,ऊ) की बड़ी मात्रा - दीर्घ स्वर संधि
(ख) ( -े, ो (ए,ओ और ऋ) एक मात्रा - हो तो गुण स्वर संधि
(ग) -ै ,ौ , (ऐ ,औ) दो मात्रा - हो तो वृद्धि स्वर संधि
(घ) (य,व,र के पहले आधा अक्षर)- हो तो यण स्वर संधि
(ड) ( य,व,वि,वु शब्द के बीच में)- हो तो अयादि स्वर संधि
अगर आपको इस संधि का वीडियो देखना है तो इस लिंक पर क्लिक करें....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें