{प्रेम
और सौंदर्य}
प्रश्न1 श्री कृष्ण
के हृदय में
किस की माला
शोभा पा रही
है?
उत्तर1 श्री कृष्ण
के हृदय में
गुंजाओ की माला
शोभा पा रही
।
प्रश्न2 गोपाल के कुंडलओं
की आकृति कैसी
है?
उत्तर2 गोपाल के कुंडलओं
की आकृति मछली
जैसी है।
प्रश्न3 श्रद्धा का गायन
स्वर किस तरह
का है ?
उत्तर3 श्रद्धा का गायन
स्वर मधुकरी (भ्रामरी)
जैसा है।
प्रश्न4 श्री कृष्ण
के माथे पर
लगे टीके की
तुलना किससे की
गई है?
उत्तर4 श्री कृष्ण
के माथे पर
लगे टीके की
तुलना सूर्य से
की गई है।
प्रश्न 5 मनु को
हर्ष मिश्रित झटका
सा क्यों लगा?
उत्तर 5 श्रद्धा की वाणी
सुनते ही मनु
को एक हर्ष
मिश्रित झटका लगा
और वे मोहित
होकर यह देखने
लगे कि यह
संगीत से मधुर
वचन कौन कह
रहा है।
प्रश्न 6 पीतांबर धारी श्री
कृष्ण के सौंदर्य
का वर्णन कीजिए?
उत्तर 6 श्याम वर्ण पर
पीतांबर धारण किए
हुए श्री कृष्ण
का सौंदर्य ऐसा
लग रहा है
मानो नीलमणि के
पर्वत पर प्रातः
कालीन सूर्य की
किरणें पड़ रही
हैं।
इन प्रश्न और उत्तर का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
https://youtu.be/WzALfo3ZFz8इन प्रश्न और उत्तर का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें