अलीराजपुरः मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को
देखते हुए सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए ड्यूटी
पर लगाया गया है. शिक्षकों को भी कोरोना से रोकथाम के लिए सर्वे का काम दिया गया
है. लेकिन अलीराजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव
में कोरोना की रोकथाम के लिए सर्वे करने गई शिक्षकों की एक टीम को गांव वालों ने
पीट दिया. तीन शिक्षकों को पीटा दरअसल, मामला अलीराजपुर जिले के छारवी-उमेरी गांव
का है. जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन ने कोरोना से
बचाव के लिए जमीनी स्तर पर सर्वे का काम करने के लिए जिले के सभी शिक्षक और
शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई है. इन सभी शिक्षकों को जिलेभर में 16 से 18 अप्रैल के
बीच 14 बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित करनी थी. इसी काम के लिए तीन शिक्षक छारवी-उमेरी
गांव पहुंचे थे. सर्वे के दौरान अचानक से कुछ गांव वाले तीनों शिक्षकों से उलझ गए.
मामला इतना बढ़ गया कि गांव के लोगों ने शिक्षकों को पीट दिया. एक शिक्षक बुरी तरह
घायल- गांववालों ने तीनों शिक्षकों को पीटना शुरू कर दिया. जिसमें से दो शिक्षक तो
जान बचाकर मौके से भाग निकले. लेकिन एक शिक्षक को गांव वालों ने इतना पीटा उनका हाथ
तीन जगह से फ्रैक्चर हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया
गया है कि जिस शिक्षक की हालात ज्यादा खराब है उनका नाम गजराज सिंह है. हालांकि
गजराज सिंह की शिकायत पर पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं मामले को लेकर उदयगढ़ के बीआरसी
अधिकारी राम सिंह सोलंकी ने बताया कि तीनों शिक्षकों को सर्वे के काम के लिए भेजा
गया था. लेकिन गांव में विवाद किस वजह से हुआ इसकी पूरी जानकारी अबतक नहीं मिल पाई
है. फिलहाल घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद जिले के शिक्षकों में
गुस्सा बताया जा रहा है. क्योंकि शिक्षकों का कहना है कि इस मुश्किल वक्त में वह
अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. लेकिन अगर उनके साथ इस तरह का बर्ताव होगा तो काम कैसे
किया जा सकेगा?
कोरोना का सर्वे करने पहुंची शिक्षकों की टीम को गांव वालों ने पीटा, जानिए पूरा
मामला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें