एमपी बोर्ड- 10वीं के छात्रों की नहीं होगी परीक्षा ! ऐसे तैयार होगा रिजल्ट, फैसला जल्द
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। इन छात्रों का फाइनल रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जा सकता है। इस पर अंतिम फैसला दो से तीन दिन में लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस विषय पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए एजुकेशन विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया जा रहा है।
इस आधार
पर जारी
किया जाएगा
रिजल्ट-
मीडिया रिपोर्ट
के मुताबिक स्कूल
शिक्षा विभाग
की तरफ से 10वीं
के छात्रों का
रिजल्ट रिवीजन
टेस्ट और अर्धवार्षिक
परीक्षा के नंबरों
के आधार पर
रिजल्ट तैयार
किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक
इसको लेकर बोर्ड
द्वारा निजी स्कूलों
से यह भी जानकारी
मांगी गई है
कि उन्होंने अपने
यहां छमाही या
फिर रिवीजन टेस्ट
लिया है या नही?
अगर निजी स्कूलों
द्वारा छमाही
या फिर रिवीजन
टेस्ट लिया गया
होगा, तो आंतरिक
मूल्यांकन का रास्ता
और आसान हो
जाएगा।
30 अप्रैल
से होनी
थी 10वीं
की परीक्षा-
मध्य प्रदेश बोर्ड
की तरफ से 10वीं
की परीक्षा आगामी
30 अप्रैल से आयोजित
की जानी थी। इसको लेकर बोर्ड
द्वारा सभी तैयारियां
भी कर ली गईं
थीं. लेकिन प्रदेश
में बढ़ते कोरोना
वायरस संक्रमण
की वजह से परीक्षा
को स्थगित कर
दिया गया।
जून के पहले सप्ताह से आयोजित होगी 12वीं की परीक्षा-
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर नया टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा एक मई से होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा को मई तक टाल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें