विशेषण
परिभाषा:- वे शब्द
जो संज्ञा अथवा
सर्वनाम की विशेषता
बताते हैं उन्हें
विशेषण कहते हैं।
उदाहरण:- छोटा बालक
।
वीर
सिपाही ।
उपर्युक्त उदाहरणों छोटा और
वीर विशेषण है,
क्योंकि वे बालक
और सिपाही की
विशेषता बता रहे
हैं।
विशेष्य:- जिन शब्दों
की विशेषता बताई
जाती है, बे
विशेष्य होते हैं। ऊपर के वाक्यों
में छोटा और
वीर शब्द विशेषण
है एवं बालक
और सिपाही विशेष्य
हैं।
विशेषण 6 प्रकार के होते
हैं
(1) गुणवाचक
विशेषण (2) संख्यावाचक विशेषण
(3) परिमाणवाचक
विशेषण (4) संकेतवाचक विशेषण
(5) व्यक्तिवाचक
विशेषण (6) प्रश्न वाचक विशेषण
(1) गुणवाचक
विशेषण:- बे शब्द
जो संज्ञा या
सर्वनाम के गुण,
दोष अथवा रंग
का बोध कराते
हैं गुणवाचक विशेषण
कहलाते हैं ।
उदाहरण:- चतुर छात्र
।
कमजोर व्यक्ति।
नीला कमल
।
उपर्युक्त उदाहरणों में चतुर,
कमजोर और नीला
शब्द गुण वाचक
विशेषण है ।
(2) संख्यावाचक
विशेषण:- संज्ञा या सर्वनाम
की संख्या बताने
वाले शब्द संख्यावाचक
विशेषण कहे जाते
हैं।
उदाहरण:- मेरे पास
पांच पुस्तकें हैं।
उपर्युक्त उदाहरण में पुस्तकों
की संख्या पांच
है। अतः पांच संख्यावाचक
विशेषण है।
(3) परिमाणवाचक
विशेषण:- किसी संज्ञा
या सर्वनाम की
नापतोल बताने वाले शब्द
परिमाणवाचक विशेषण कहे जाते
हैं।
उदाहरण:- दो किलो
चावल।
चार किलो
शक्कर ।
उपर्युक्त उदाहरणों में दो
और चार किलो
परिमाणवाचक विशेषण है।
(4) संकेतवाचक
विशेषण:- जो शब्द
किसी संज्ञा या
सर्वनाम की ओर
संकेत करते हैं,
उन्हें संकेतवाचक विशेषण कहते
हैं।
उदाहरण:- यह फूल
सुंदर है ।
वे
आदमी खेल रहे
हैं ।
उस
बगीचे में बालक
खेल रहे हैं।
उपर्युक्त उदाहरणों में यह,वे और
उस शब्द फूल,आदमी तथा
बगीचे की ओर
संकेत कर रहे
हैं। अतः बे संकेतवाचक
विशेषण है।
(5) व्यक्तिवाचक
विशेषण:- व्यक्तिवाचक संज्ञा से
बने शब्द व्यक्तिवाचक
विशेषण कहे जाते
हैं ।
उदाहरण:- मुझे कश्मीरी
शॉल पसंद है
।
उपर्युक्त उदाहरण में कश्मीरी
व्यक्तिवाचक विशेषण है, जो
व्यक्ति वाचक संज्ञा
कश्मीर से बना
है और शॉल
की विशेषता बता
रहा है ।
(6) प्रश्न
वाचक विशेषण:- संज्ञा
के विषय में
किसी संज्ञा का
बोध होता हो,
तब वह शब्द
प्रश्नवाचक विशेषण कहलायेगा ।
उदाहरण:- तुम्हारी कौन-सी
कलम है?
उपर्युक्त उदाहरण में कौन-सी शब्द
प्रश्न वाचक विशेषण
है जो कलम
शब्द की विशेषता
बता रहा है।
विशेषण का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें