कक्षा 9 गद्य पाठ 2 (हिम्मत और जिंदगी) प्रश्न और उत्तर - हिंदी गुरु

Search Bar

Ads Here

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

कक्षा 9 गद्य पाठ 2 (हिम्मत और जिंदगी) प्रश्न और उत्तर





प्रश्न-1 साहसी मनुष्य किस प्रकार के सपने देखता है?
उत्तर- साहसी मनुष्य उन सपनों को देखता है जिन का व्यावहारिक महत्व नहीं होता है
प्रश्न-2 लहरों में तैरने वालों को क्या मिलता है?
उत्तर- लहरों में तैरने वालों को मोती मिलता है
प्रश्न-3 जिंदगी में लगाने वाली पूंजी कौन-सी है?
उत्तर- जिंदगी में लगाने वाली पूंजी जीवन में आए संकटों का सामना करना है
प्रश्न-4 पानी में अमृत वाला तत्व है, उसे कौन जानता है?
उत्तर- पानी में जो अमृत वाला तत्व है उसे वही जानता है जो धूप में खूब सूख चुका है
प्रश्न-5 लेखक ने साहसी मनुष्य से सिंह की तुलना किस प्रकार की है?
उत्तर- लेखक ने साहसी मनुष्य से सिंह की तुलना इस प्रकार की है कि, जिस प्रकार सिंह अकेला होने पर भी मगन रहता है उसी प्रकार साहसी व्यक्ति अपने बलबूते पर ही किसी काम को करने की क्षमता रखता है, वह दूसरों पर आश्रित नहीं रहता है
प्रश्न-6 साहसी मनुष्य की क्या पहचान है?
उत्तर- साहसी मनुष्य की पहली पहचान है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला आदमी ही दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी उसी आदमी से मिलता है
प्रश्न-7 जिंदगी की कौन-कौन सी दो सूरतें हैं? समझाइए
उत्तर- जिंदगी की दो सूरते हैं एक तो यह, कि आदमी बड़े से बड़े मकसद के लिए कोशिश करें, जगमगाती हुई जीत पर पंजा डालने के लिए हाथ बढ़ाएं और अगर असफलताएं कदम-कदम पर जोश की रोशनी के साथ अंधियारी का जाल बुन रही हो, तब भी वह पीछे को पैर ना हटाए
दूसरी सूरत यह है कि उन गरीब आत्माओं का हमजोली बन जाए जो ना तो बहुत अधिक सुख पाती है और ना जिन्हें बहुत अधिक दुख पाने का ही संयोग है
प्रश्न-8 जिंदगी को सही ढंग से जीने के लिए लेखक द्वारा दिए गए सुझावों पर अपना मत व्यक्त कीजिए
उत्तर- जिंदगी को सही ढंग से जीने के लिए लेखक ने जो सुझाव दिए हैं, वे वास्तव में सत्य एवं सार्थक हैं जीवन का असली मजा मनुष्य को तभी मिलता है जब वह संकटों से होकर गुजरता है बिना कष्ट पाए आनंद भोगना जीवन को विनाश की ओर ले जाता है
 इस प्रश्न और उत्तर के वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
 https://youtu.be/a3-Ukt0xntY                                                             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें