Ans
– सरपंच
Que
– मध्य
प्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापना कब की गई ?
Ans
– 26 जनवरी 2001
Que
– मध्य
प्रदेश में ग्राम न्यायालयों की शुरुआत किस स्थान से हुई ?
Ans
– झांतला ( नीमच )
Que
– न्यूनतम
कितनी आबादी पर एक जनपद पंचायत बनाई जा सकती है ?
Ans
– 5000
Que
– मध्य
प्रदेश में ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होता है ?
Ans
– प्रत्यक्ष रुप से
Que
– न्यूनतम
कितनी आबादी पर 1 ग्राम
पंचायत बनाई जा सकती है ?
Ans
– 1000
Que
– ग्राम
पंचायत में अधिकतम कितनी बार्ड हो सकती है ?
Ans
– 20
Que
– पंचायतों
की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने
का प्रावधान है ?
Ans
– 5 वर्ष
Que
– मध्य
प्रदेश में ग्राम सभा की सदस्य कौन होंगे ?
Ans
– गांव के सभी वयस्क लोग ( 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ति
)
Que
– मध्य
प्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई मानी जा सकती है ?
Ans
– ग्राम सभा
Que
– मध्य
प्रदेश पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सचिवालय की अवधारणा कब लागू हुई ?
Ans
– वर्ष 2004
Que
– “पंचायती
राज संस्थाओं ने देश के राजनीतिकरण आधुनिकीकरण तथा समाजीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है” – यह कथन किसका है ?
Ans
– रजनी कोठारी का
Que
– पंचायती
राज संस्थाओं की कार्य प्रणाली का अध्ययन करने के लिए 1977
में
कौनसी समिति गठित की गई ?
Ans
– अशोक मेहता समिति
Panchayati Raj
Que
– अशोक
मेहता समिति ने पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में क्या सुझाव दिए ?
Ans
– 1.जिला परिषद को मजबूत बनाया जाए 2.जिले को विकेंद्रीकरण
की दूरी माना जाए 3.जिलाधीश सहित सभी
जिला स्तरीय अधिकारी जिला परिषद के अधीन रखे जाए
Que
– अशोक
मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था को कितनी स्तरीय बनाने का सुझाव दिया ?
Ans
– दो स्तरीय
Que
– अशोक
मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था में किस स्तर को समाप्त करने का सुझाव दिया ?
Ans
– ग्राम पंचायत स्तर को
Que
– अशोक
मेहता समिति ने विकास कार्यक्रमों की क्रियान्वयन के लिए निम्नलिखित में से कौन सी
समिति को धरातलीय संगठन माना ?
Ans
– मंडल पंचायत को
Que
– अशोक
मेहता कमेटी ने मंडल पंचायतें कितनी जनसंख्या पर गठित करने की सिफारिश की ?
Ans
– 15000 से 20000 की जनसंख्या पर
Que
– “राजनीतिक
दल पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में खुले तौर से भाग लें” – यह किस समिति की
सिफारिश है ?
Ans
– अशोक मेहता समिति
Que
– 73वां
संविधान संशोधन द्वारा राज्यों को पंचायतों की मध्यवर्ती संस्था न बनाने के लिए
कितनी जनसंख्या पर छूट दी गई है ?
Ans
– 20 लाख की जनसंख्या
Que
– ग्राम
पंचायत का सरपंच व उपसरपंच अपना त्याग पत्र किसे देता है ?
Ans
– जिला उप संचालक को
Que
– ग्राम
पंचायत की स्थाई समितियों का सचिव कौन होता है ?
Ans
– ग्राम पंचायतों का सचिव
Que
– नवीन
पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत प्रथम राज्य वित्त आयोग का गठन हुआ ?
Ans
– 1994
Que
– जनपद
पंचायत का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है ?
Ans
– अतिरिक्त कलेक्टर
Que
– मध्य
प्रदेश में प्रथम बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कब कराए गए ?
Ans
– 1994
Que
– पंचायतों
को कर लगाने का अधिकार कौन दे सकता है ?
Ans
– राज्य विधानमंडल
Que
– जिला
पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव कैसे होता है ?
Ans
– अप्रत्यक्ष रुप से
Que
– जनपद
पंचायत का क्षेत्र कौन सा है ?
Ans
– विकास खंड
Que
– किस
का निर्वाचन राज्य के विवेक पर छोड़ा गया है कि प्रत्यक्ष रुप से होगा या
अप्रत्यक्ष रुप से ?
Ans
– सरपंच का
Que – पंचायती
राज व्यवस्था में पंचायत के सदस्य चुने जाने की न्यूनतम आयु सीमा रखी गई है ?
Ans – 21 वर्ष
Que – पंचायतों
की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ग्राम पंचायत , जनपद पंचायत , जिला पंचायतों का प्रथम
सम्मेलन कितने दिनों में आयोजित किया जाएगा ?
Ans – 30 दिन
बाद
Que – वर्तमान
समय में ग्रामीण शासन की जो व्यवस्था विद्यमान है उसका श्रेय किस समिति को
दिया जाता है ?
Ans – बलवंत
राय मेहता समिति
Que – वर्तमान
समय में पंचायती राज किस मंत्रालय के अधीन है ?
Ans – ग्रामीण
विकास मंत्रालय
Que – पंचायती
राज को किस सूची में रखा गया है ?
Ans – राज्य
सूची
Que – स्थानीय
स्वशासन का अर्थ क्या है ?
Ans – लोकतांत्रिक
स्थानीय प्रशासनिक इकाई
Que – ग्राम
सभा में सम्मिलित है ?
Ans – गांव
के सभी वयस्क
Que – राज्य
वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans – राज्य
का राज्यपाल
Que – एक
व्यक्ति ग्राम पंचायत का सदस्य केवल तभी हो सकता है जब उसने आयु प्राप्त करली हो ?
Ans – 18 वर्ष
Que – संविधान
की कौन सी धारा पंचायतों की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए है
?
Ans – 243 K
Que – पंचायतों
की सहायता के लिए अनुदान कहां से प्राप्त होता है ?
Ans – राज्य
की संचित निधि से
Que – पंचायतों
के संबंध में संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में कितने विषय हैं ?
Ans – 29 विषय
Que – आधुनिक
भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ?
Ans – पंडित
जवाहरलाल नेहरू
Que – पंचायती
राज व्यवस्था को किस की सिफारिशों पर संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
Ans – लक्ष्मी
मल सिंघवी समिति
Que – ग्राम
स्वराज व्यवस्था सबसे पहले किस राज्य में लागू की ?
Ans – मध्य
प्रदेश
Que – पंचायत
चुनाव में सभी स्तर पर महिलाओं को 50%
आरक्षण देने वाला प्रथम राज्य है ?
Ans – मध्य
प्रदेश
Que – कौन
पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है ?
Ans – राज्य
का विधानमंडल
Que – ग्राम
सभा का क्या अभिप्राय है ?
Ans – ग्राम
स्तर की पंचायत क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
Que – संविधान
के अंतर्गत पंचायतों में महिलाओं को एक तिहाई प्रतिनिधित्व की गारंटी कौन सा
अनुच्छेद देता है ?
Ans – अनुच्छेद
243 – D
Que – भारत के
पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार किसे कहा जाता है ?
Ans – बी
आर मेहता
Que – भारत
में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान में प्रारंभ की गई थी उसके बाद दूसरे
स्थान में किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई ?
Ans – आंध्र
प्रदेश
Que – भारत की
संविधान में पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबंधित 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन जब हुए उस
समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
Ans – पी
वी नरसिम्हा राव
Que – एक
पंचायत क्षेत्र का निर्धारण किया जाता है ?
Ans – राज्य
सरकार द्वारा
Que – यदि
पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे ?
Ans – 6 महीने
Que – भारतीय
संविधान का 73वां
संविधान संशोधन क्या प्रावधान करता है ?
Ans – पंचायत
चुनाव को आदेशात्मक तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की समकक्ष बनाने का
Que – पंचायती
राज व्यवस्था में न्याय पंचायतों को किसी को बंदी बनाए जाने की सजा देने का अधिकार
किस राज्य मैं है ?
Ans – बिहार
तो
दोस्तो आप सभी के लिये आगामी पटवारी परीक्षा के लिये लाखन
सिंह निगम की
तरफ से All The Best ! रोज
हम आपको पटवारी परीक्षा के लिये नई पोस्ट उपलब्ध कराऐंगे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें