अति लघु उत्तरीय
प्रश्न
प्रश्न 1 कवि ने कौवा के भाग्य की सराहना क्यों की है?
उत्तर कवि ने
कौवा के भाग्य की सराहना इसलिए की है कि कौवा को भगवान का साक्षात स्पर्श प्राप्त
हो गया जबकि बड़े-बड़े भक्तों को यह प्राप्त नहीं होता है।
प्रश्न 2 डिठोना किसे कहते हैं?
उत्तर माताएं अपने छोटे शिशु को दूसरों की नजर ना लग
जाए इसलिए उनके माथे पर काजल का एक घेरा बना देती हैं उसे ही डिठोना कहा जाता है।
प्रश्न 3 बचपन की याद कैसे आ रही है ?
उत्तर बचपन की
याद कवियत्री श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान को आ रही है
प्रश्न 4 बच्ची मां को क्या खिलाने आई थी?
उत्तर बच्ची मां
को मिट्टी खिलाने आई थी।
प्रश्न 5 ऊंच-नीच का भेद किसे नहीं है? और क्यों?
उत्तर छोटे
बच्चों को ऊंच-नीच के भेद का ज्ञान नहीं होता है‚ क्योंकि उन की बुद्धि निर्मल एवं पवित्र होती
है।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 6 कवि रसखान बालकृष्ण की छवि पर क्या न्योछावर
कर देना चाहते हैं?
उत्तर- कवि रसखान
धूल में लिपटे हुए बालक कृष्ण की उस छवि को देखते हैं‚ जिन्होंने सुंदर चोटी गुथा रखी है, पीले रंग के वस्त्र पहन रखे हैं और पैरों में
पायल बज रही है। तो वे करोड़ों
कामदेवों के सौंदर्य को उन पर निछावर कर देना चाहते हैं।
प्रश्न 7 यशोदा मां बालक कृष्ण को किस प्रकार सजाती
संभालती हैं?
उत्तर यशोदा मां
बालक श्रीकृष्ण को स्नान कराती हैं, तेल की मालिश करती है, आंखों में काजल
लगाती है, माथे पर काजल का टीका
लगाती है, जिससे उनके बालक को किसी
की बुरी नजर ना लग जाए वे उन्हें करधनी और हार आदि आभूषण पहना कर सजाती संभालती
हैं।
प्रश्न 8 मेरा नया बचपन कविता का मुख्य भाव अपने शब्दों
में लिखिए।
उत्तर कवियत्री
सुभद्रा कुमारी चौहान कहती हैं‚ कि बचपन की याद
उन्हें बार-बार आती है। उन्होंने 'मेरा नया बचपन' नामक कविता में वात्सल्य भाव को बड़ी सहजता से प्रस्तुत
किया है। उन्हें अपनी बिटिया की
वात्सल्य चेष्टाओ को देखकर अपना बचपन याद आ जाता है और उसे ही उन्होंने इस कविता
में प्रस्तुत किया है।
अगर आपको प्रश्न और उत्तर से संबंधित वीडियो चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/xN-M_5ftS7s
अगर आपको प्रश्न और उत्तर से संबंधित वीडियो चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/xN-M_5ftS7s
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें