वाक्यांश के लिए एक शब्द
कभी-कभी लिखते या बोलते समय पूरे वाक्य के स्थान पर एक शब्द से ही
काम चलाना चाहते हैं,ऐसे स्थानों पर हम "वाक्यांश के लिए एक शब्द" का
प्रयोग करते हैं।हम "वाक्यांश के लिए एक शब्द" का प्रयोग अपनी भाषा को
संक्षिप्त छोटा और सुंदर बनाने के लिए करते हैं।संक्षेप में बात कहना एक
कला है। ऐसे शब्दों के प्रयोग से वाक्य में आकर्षण और कसावट आ जाती है।
यहाँ वाक्यांशों के लिए प्रयोग किये जाने वाले शब्द दिए जा रहे हैं–
2. अभिनय करनेवाली स्त्री – अभिनेत्री
3. आगे आने वाला समय – भविष्य
4. अपने प्रति किए गए उपकार को मानने वाला – कृतज्ञ
5. अच्छे आचरण वाला – सदाचारी
6.आकाश को चूमने वाली – गगनचुंबी
7.कम बोलने वाला – मितभाषी
8.कम खर्च करने वाला – मितव्ययी
9. जिसका अंत न हो – अनन्त
10.घोड़े पर सवारी करने वाला- घुड़सवार
11.छोटा भाई – अनुज
12.खेती करने वाला – कृषक
13.जो आसानी से प्राप्त हो जाता है – सुलभ।
14.जो सर्वत्र विद्यमान हो। – सर्वव्यापी
15.जो सब कुछ जानता हो – सर्वज्ञ
16.जिसके आर पार देखा जा सके- पारदर्शी
17.साथ पढ़ने वाला- सहपाठी
18.जिसका कोई शत्रु न हो – अजातशत्रु
19.जिस जमीन पर कुछ न उगता हो – बंजर
20.इतिहास से संबंधित – ऐतिहासिक
21.नाव चलानेवाला – केवट, नाविक
22.दुख देने वाला – दुखदायी
23.जिसका करना कठिन है – दुष्कर
24.जो नया आया हुआ हो – नवागंतुक
25.जो रात्रि में विचरण करता है – निशाचर
26.जो नीति को जानता हो – नीतिज्ञ
27.जिसके पास धन न हो – निर्धन
28.जिसको भय न हो – निर्भय
29.जो लज्जित न हो – निर्लज्ज
30.जिसका कोई आश्रय न हो – निराश्रय
31.जिसका कोई विरोध न हो – निर्विरोध
32.किसी एक का पक्ष लेनेवाला – पक्षपाती
33.किसी लिखे हुए की नकल – प्रतिलिपि
34.जो किसी के अधीन हो – पराधीन
35.जिसकी सीमा न हो – असीम
36.जिस पुरुष की स्त्री मर गई हो – विधुर
37.जिस स्त्री का पति मर गया हो – विधवा
38.जहाँ दो या अधिक नदियों का मिलन हो – संगम
39.जो पढ़ना–लिखना न जानता हो – निरक्षर
40.जो कभी न मरे – अमर
41.जो मांस का आहार करता हो – मांसाहारी
42.जो मांस का आहार न करता हो – शाकाहारी
43.जो ईश्वर की सत्ता को न मानता हो – नास्तिक
44.जो ईश्वर की सत्ता को मानता हो – आस्तिक
45.जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो – कुलीन
46.जो दूसरों से ईर्ष्या करता हो – ईर्ष्यालु
47. जो प्राणी जल में रहे – जलचर
48.जो लोक में प्रिय हो – लोकप्रिय
49.दोपहर का समय – मध्याह्न
50.बीता हुआ समय – अतीत
51.किसी परिश्रम के बदले मिलनेवाला धन – पारिश्रमिक
52.मीठी बात कहनेवाला – मृदुभाषी
53.बहुत बोलने वाला – वाचाल
54.जो राजगद्दी का अधिकारी हो – युवराज
55.जहाँ नाटक खेला जाता हो – नाट्यशाला या रंगमंच
56.जो पुरुष लोहे की तरह बलिष्ठ हो – लौह पुरुष
57. जो सारे विश्व में व्याप्त हो – विश्वव्यापी
58.शारीरिक दृष्टि से जिसका पूर्ण विकास हो गया हो – वयस्क
59.एक वर्ष में होने वाला – वार्षिक
60.किसी विषय को विशेष रूप से जानने वाला – विशेषज्ञ
61.किसी चीज का सबसे ऊंचा सिरा – शीर्ष
62.वह स्थान जहाँ मुर्दे जलाए जाते हैं – श्मशान
63.वह जो किसी प्रकार का संवाद देता हो – संवाददाता
64.जहाँ लोगों का मिलन हो – सम्मेलन
65.अपना मतलब पूरा करनेवाला – मतलबी, स्वार्थी
66.जो तीनों लोकों का स्वामी हो – त्रिलोकीनाथ
67.दूर की सोचने वाला – दूरदर्शी
68.देखने योग्य – दर्शनीय
69.जो लज्जाविहीन हो – निर्लज्ज
70.शक्ति के अनुसार – यथाशक्ति
71.जो सभी का प्रिय हो – सर्वप्रिय
72. जिस पर विश्वास न किया जा सके – अविश्वसनीय
73.जिसका वर्णन न किया जा सके – अवर्णनीय
74.जो उत्तर न दे सके – निरुत्तर
75.जो प्राणी जल में रहे – जलचर
76. दुष्ट बुद्धि वाला – दुर्बुद्धि
77.जिसके समान दूसरा कोई न हो – अद्वितीय
78. जिसमें दया न हो – निर्दयी
79. जिसमें विकार न हो – निर्विकार
80. जो नष्ट न होने वाला हो – अमर
81. जानने की इच्छा – जिज्ञासु
82. सूर्य से संबंध रखने वाला – सौर
83. जो दान करता हो – दानी
इनका वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें