महत्वपूर्ण प्रश्न कक्षा 10
Q1
निम्नलिखित में से कौन सी कृति रीति काल में लिखी
गई है? 1- विनय पत्रिका
2-बिहारी सतसई
3-साकेत
4-पृथ्वीराज रासो
Q2
महाकवि भूषण की रचना है।
1-रेणुका
2-चिदंबरा
3-दीप शिखा
4-छत्रसाल दशक
Q3
रीतिमुक्त कवि कहे जाते हैं।
1-बिहारी
2-देव
3-केशव
4-घनानंद
Q4
रीतिकाल के कवियों में प्रधानता है।
1-सखा भाव की भक्ति प्रधानता
2-समन्वयकारी भावना
3-भक्ति की प्रधानता
4-नारी सौंदर्य का विलासितापूर्ण वर्णन
Q5
निम्नलिखित में से कौन सा कवि छायावादी नहीं है?
1-जयशंकर प्रसाद
2-सुमित्रानंदन पंत
3-मैथिलीशरण गुप्त
4-महादेवी वर्मा
Q6
प्रकृति का सुकुमार कवि कहा जाता है।
1-रामधारी सिंह दिनकर
2-सुमित्रानंदन पंत
3-जयशंकर प्रसाद
4-महादेवी वर्मा
Q7
प्रगतिवादी कवि है।
1-निराला
2-महादेवी वर्मा
3-भूषण
4-जयशंकर प्रसाद
Q8
प्रयोगवादी कविता को प्रधानता देने वाले कवि हैं।
1-भूषण
2-अज्ञेय
3-सुमित्रानंदन पंत
4-जयशंकर प्रसाद
Q9
नई कविता का युग कब से प्रारंभ हुआ।
1- 1936
2- 1850
3- 1943
4- 1950
Q10
केशवदास की प्रमुख रचना है।
1-रामचंद्रिका
2-विरह लीला
3-पद्मावत
4-प्रेम तरंग
उत्तर__ 1-2 बिहारी सतसई, 2-4 छत्रसाल दशक, 3-4 घनानंद, 4-4 नारी सौंदर्य
का विलास का पूर्ण वर्णन, 5-3 मैथिलीशरण गुप्त, 6-2 सुमित्रानंदन पंत, 7-1 निराला, 8-2 अज्ञेय, 9-4 1950, 10-1 रामचंद्रिका
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें